राजस्थान चुनाव ड्यूटी के लिए जिलाधिकारी ने 200 होमगार्डो को किया रवाना

Nov 21, 2023 - 19:31
 0  120
राजस्थान चुनाव ड्यूटी के लिए जिलाधिकारी ने 200 होमगार्डो को किया रवाना

संवाददाता

अमित गुप्ता

उरई(जालौन) श्री गांधी इण्टर कॉलेज उरई में जनपद के होमगार्ड विभाग द्वारा राजस्थान विधान सभा निर्वाचन-2023 ड्यूटी में जनपद जालौन से भेजे जा रहे 200 होमगार्ड्स के संचरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने चुनाव ड्यूटी पर भेजे जा रहे होमगार्ड्स को ब्रीफ करते हुए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने उपस्थित जबानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि होमगार्ड्स बल एक बहुत ही क्षमतावान बल है जिसने विभिन्न महत्वपूर्ण अवसरों अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। जिलाधिकारी ने उपस्थित जबानों को अपनी पूर्ण निष्ठा, लगन व ईमानदारी के साथ ड्यूटी का निर्वान्ह करते हुए जनपद का नाम रोशन करने हेतु उत्साहवर्धन किया। 

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार ने होमगार्ड्स जबानों का मनोबल बढाते हुए उन्हें अपना उच्च कोटी का प्रर्दशन प्रस्तुत करने हुए प्रेरित किया, साथ ही निर्वाचन ड्यूटी के दौरान ध्यान रखी जाने वाली विशेष चीजों से जबानों को भिज्ञ कराया गया।

जिला कामण्डेन्ट होमगार्ड्स राजेश कुमार सिंह ने अतिथिगढों का स्वागत करते हुए कहा कि जनपद से 200 होमगार्ड्स निर्वाचन ड्यूटी हेतु राजस्थान के जयपुर कमिश्नरेट भेजे जा रहे है जो 26 नवम्बर 2023 तक चुनाव ड्यूटी पर नियोजित रहेगे। उन्होंने कहा कि अभी हाल में सम्पन्न मध्य प्रदेश विधान सभा निर्वाचन-23 ड्यूटी में जनपद जालौन के होमगार्ड्स का उच्च कोटि का प्रर्दशन रहा जिसकी भूरी-भूरी प्रशंशा हुई है। जिला कमाण्डेन्ट द्वारा जबानों के मनोबल बढाने हेतु जिलाधिकारी एवं ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं जबानों को यह निर्देश दिया कि उच्चाधिकारियों द्वारा जो भी मार्ग दर्शन प्रदान किये गये है उसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें एवं अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन द्वारा होमगार्ड्स विभाग की छवि उज्जवल करते हुए जनपद जालौन का नाम रोशन करें।

कार्यकम में जनपद के होमगार्ड्स विभाग के कमल सिंह सचान, बृजेश कुमार सिंह, दिनेश सिंह सचान, पवेज अन्सारी, सहित सभी वैतनिक, अवैतनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow