डीएम ने घूम-घूमकर पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

Nov 9, 2024 - 17:48
 0  105
डीएम ने घूम-घूमकर पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

संवददाता, कालपी 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन। -शनिवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने 220 विधानसभा क्षेत्र के बूथों का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्यों की जानकरी बीएलओ से ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के साथ जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कदौरा विकास खंड के ग्राम छौंक स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के बूथ में पहुँचे तथा उन्होंने ड्यूटी में मौजूद बीएलओ से कार्यों की जानकारी ली। इसी क्रम में उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय बरखेरा तथा एमएसवी इंटर कॉलेज के बूथों का औचक निरीक्षण करके ड्यूटी में मौजूद बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने वाले पात्र युवक-युवतियों के नाम हर सूरत में मतदाता सूचियों में अंकित कराये जाए। सभी बीएलओ अपने-अपने दायित्वों का निर्वाह ईमानदारी से करें। जिलाधिकारी ने हिदायत देते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए फार्म 6 तथा नाम हटाने के लिए फार्म 7 तथा नाम संशोधन करने के लिए फार्म 8 को भरने की कार्यवाही अमल में लाई जाए। दरअसल 8 अक्टूबर को बूथ दिवस पर सभी बीएलओ को अपने-अपने बूथों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन पर सभी बीएलओ को निष्पक्षता से कार्यों को निपटाने के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow