इअर फोन लगाकर बाहन चालक ने स्कूली वैन को ठोका बिधुत पोल में

बच्चों से भरी ठसाठस स्कूली वैन विधुत पोल से टकराकर हुई दुर्घटना ग्रस्त
कोंच(जालौन) विद्यालय के बच्चों को लेकर स्कूली वैन बच्चों को विद्यालय छोड़ने के लिए जा रही थी जिसका चालक कान में इअर फोन लगाकर स्कूली वैन को फर्राटे से उड़ा रहा था उसी समय चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह वाहन सहित बिधुत पोल से टकरा गया टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का शीशा टूट कर जमीन पर गिर गया और उसका एक हिस्सा अंदर घुस गया जिसके कारण वैन में बैठे स्कूली छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गम्भीर रूप से घायल तीन बच्चों सहित चालक को मेडीकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया वहीं सूचना पर उपजिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए और बच्चों के बेहतर इलाज की व्यबस्था में जुट गए और उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज ज्ञान मॉडर्न पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को लाने व छोड़ने के लिए यू पी 77 टी 5076 महिंद्रा मैक्समों वैन लगी हुई है जिसे वाहन चालक आशीष पुत्र मोहर सिंह चलाता है रोज की भांति आज भी आशीष वैन में बच्चे लेकर ग्राम पचीपुरा से फुलेला आदि से बच्चे लेकर सूरज ज्ञान विद्यालय के लिए आ रहा था जिसमें 17 बच्चे भूसे की तरह भरे हुए थे और वाहन चालक आशीष कानों में ईअर फोन लगाकर मस्ती में गाने सुनते हुए स्कूली वैन को चला रहा था और जैसे ही कैलिया बाईपास स्थित 132 बिजली पॉवर हाउस के पास पहुंचा ही था तभी तीब्र गति व लापरवाही के कारण वाहन से अपना नियंत्रण आशीष खो बैठा और 11 हजार वोल्ट के बिधुत पोल से जा टकराया जबकि घायल बच्चों ने यह भी बताया कि कईबार रास्ते में बाहन धीमा चलाने के लिए कहा गया लेकिन ड्राइबर ने वाहन की गति कम नहीं की जैसे ही दुर्घटना की गूंज अगल बगल वाले लोगों ने सुनी तो वह घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े जहां पर चीख पुकार मचा रहे वच्चों को दुर्घटना ग्रस्त वैन से वाहर निकाला और विद्यालय प्रबन्धन तथा पुलिस को सूचना दी सूचना पर तत्काल ही सूरज ज्ञान मॉडर्न पब्लिक स्कूल का आंशिक स्टाफ व पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गए और घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर गम्भीर रूप से घायल सौम्या पुत्री अनिल सानू पुत्र अजीज खान बिक्की पुत्र रबिन्द्र और चालक आशीष का प्राथमिक उपचार कर मेडीकल कालेज झांसी रेफर कर दिया वहीं तनिश पुत्री रजनीकांत सोहेल पुत्र अजीज खान मानवी पुत्री पुष्पेंद्र कार्तिक पुत्र राहुल रुद्र प्रताप पुत्र शतुर्घ्न सिंह कार्तिक पटेल पुत्र हरिओम को उनके परिजन जी बी हॉस्पिटल ले गए जहां से वह उपचार के उपरांत घर चले गए इस दौरान उपजिलाधिकारी अतुल कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी राम सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल वच्चों के उपचार के लिए निरन्तर मौजूद रहे और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी सूचना पाकर कुछ समय उपरांत जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा भी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए और घायल वच्चों के बेहतर इलाज के लिए दिशा निर्देश देते हुए घटना की जांच के निर्देश दिए और उन्होंने घायल वच्चों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना
प्रशासन की लापरवाही के चलते घटना हुई घटित
कोंच*(जालौन) सूरज ज्ञान मॉडर्न पब्लिक स्कूल में वच्चों को ले जाने ले आने के लिए अटैच स्कूली वैन में क्षमता से अधिक भूसे की तरह बच्चे भरे हुए थे और नियमों को ताक पर रखकर बगैर प्रशिक्षित चालक से वाहन को चलवाया जा रहा था जिसकी लपरवाही के कारण यह हादसा हुआ जबकि वर्तमान में यातायात माह चल रहा है और यातायात नियंत्रक व पुलिस बाहनों को चैक करते हुए उन्हें यातायात नियमों का पाठ पढ़ाती है जिससे यातायात सुरक्षित किया जा सके लेकिन घटित घटना से यह सिद्ध होता है कि प्रशासन द्वारा अगर सही तरीके से विद्यालयों में लगे बाहनों की जांच पड़ताल कर उसमें लाने व छोड़ने वाले वच्चों की संख्या का सत्यापन किया जाता और विद्यालय प्रबंधन से नियमानुसार हलफ नामा लिया जाता तो आज यह हादसा घटित नहीं होता क्योंकि पैसे की चमक के आगे नैतिकता का कोई मूल्य नहीं है और प्रत्येक विद्यालय बाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को भरा जाता है और चालकों को प्रशिक्षण भी नहीं दिलाया जाता सिर्फ अधिक से अधिक धन अर्जित करने की मानसिकता बनी हुई है उक्त घटना मै अधिकारी भी जिम्मेदार है क्योंकि वह भी अपने दायित्वों से बच नहीं सकते वहीं चालक के साथ साथ विद्यालय प्रबंधन भी बराबर का जिम्मेदार है अब देखना है कि घटित हादसे से कुछ संज्ञान लिया जाता है और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है या फिर यों ही ढर्रा चलता रहेगा।
प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि गाड़ी का ड्राइवर शराब के नशे में था
What's Your Reaction?






