नहर विभाग की लापरवाही से किसानों की मेहनत पर फिरा पानी फसलें हुई जलमग्न

Mar 26, 2024 - 17:04
 0  56
नहर विभाग की लापरवाही से किसानों की मेहनत पर फिरा पानी फसलें हुई जलमग्न

कोंच(जालौन) नहर विभाग की लापरवाही के कारण तहसील क्षेत्र के ग्राम मंगरा में दिन सोमवार की रात्रि में सैकड़ों एकड़ फसल में नहर का पानी ओवर फ्लो होने से खेतों में पानी भर गया पानी जमा होने से किसानों की सरसों गेहूं की फसल खराब होने खतरा बढ़ गया है वहीं ग्राम मंगरा के रहने वाले किसान जानकी हरकिशुन देवेंद्र रामजी लल्लू मनोज कुमार आदि ने नहर बिभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि नहर में ओवर फ्लो पानी आने से सैकडों एकड़ सरसों व गेहूं की फसल में पानी भर गया है जिस कारण फसलों में भारी नुकसान होगा और अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है 

आपको बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश व ओलावर्ष्टि के सदमे से किसान उबरा ही नही था की एक और आपदा आन पड़ी कहते है गरीबी में आटा गीला होना कुछ ऐसा ही ग्राम मंगरा में नहर से ओवर हुए ओवर फ्लो पानी से किसानों के खेतों में जा पहुचा जिससे किसानों की फसलें जलमग्न ही गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow