कृषि भूमि बखरने का अधिकार न मिलने पर आत्मदाह की दी धमकी

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम रूपपुरा थाना नदीगांव निवासी उमेश कुमार आदि ने दिन बुधवार को उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को एक पत्र देते हुए बताया कि मेरी कृषि भूमि मौजा रूपपुरा में गाटा संख्या 181व100 है जिसका मै संक्रमणीय भूमिधर मालिक व काबिज हूँ लेकिन ग्राम के ही निवासी शिव कुमार पुत्र शालिगराम आशीष पुत्र शिव कुमार रामदेवी पत्नी शिव कुमार योग्यता पुत्री शिव कुमार जबरन ताकत के बल पर आराजी को बखरने नहीं दे रहे हैं जिसकी शिकायत कईबार की उमेश कुमार आदि ने एस डी एम से कहा कि अगर आज सांयकाल तक मेरी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो मै अपने परिवार सहित तहसील परिसर में आत्म दाह के लिए मजबूर होऊंगा इस दौरान प्रवेश पांडेय दिव्यांशी राधिका कुसुमलता मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?






