जिला राठौर समाज कल्याण समिति की बैठक का हुआ आयोजन

Nov 23, 2023 - 17:50
 0  106
जिला राठौर समाज कल्याण समिति की बैठक का हुआ आयोजन

कोंच (जालौन) नदीगांव ब्लाक के ग्राम कन्हरी में बैठक आयोजित की गई है जिसमें समाजिक चिंतन एवं मंथन किया गया तथा शिक्षा पर जोड़ दिया गया है नदीगांव ब्लाक के आयोजक अखिलेश राठौर तथा कोंच ब्लाक के आयोजक जगदीश राठौर मंडी बाले द्वारा बैठक सम्पन हुई तथा ब्लाक कार्यकारी का गठन हुआ तथा समाज को एकजुट होने पर जोर दिया 

*आलोक राठौर व्यौना राजा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि हमें संगठन को मजबूत करना है और अपने बच्चों को अधिक से अधिक अच्छी से अच्छी शिक्षा देना है खास तौर से बालिकाओं पर ध्यान देना है*

जिसमें उपस्थित अतर सिंह राठौर मंशाराम राठौर रघुराम राठौर सोने लाल राठौर गंगा राम राठौर सुरजीत राठौर सुरेन्द्र राठौर प्रधान अजब राठौर रमेश चंद्र राठौर प्रवक्ता संतराम राठौर प्रधान आलोक राठौर व्यौना राजा जगदीश राठौर कमलेश राठौर भगवान दास राठौर सत्यप्रकाश राठौर मोहन राठौर रवि राठौर अखिलेश राठौर रामस्वरूप राठौर सुरेन्द्र राठौर रामबहादुर राठौर भारत सिंह राठौर समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे

कोंच ब्लाक

अध्यक्ष कमलेश राठौर 

महामंत्री रामस्वरूप राठौर

कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राठौर

नदीगांव ब्लाक

अध्यक्ष सत्यप्रकाश राठौर

महामंत्री रवि राठौर

कोषाध्यक्ष रामबहादुर राठौर,,,,,

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow