सूरज ज्ञान दुर्घटना मामला -अविभावक की तहरीर पर पुलिस ने लिखा मुकद्दमा

Nov 25, 2023 - 09:08
 0  681
सूरज ज्ञान दुर्घटना मामला -अविभावक की तहरीर पर पुलिस ने लिखा मुकद्दमा

कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फुलेला निवासी शत्रुघन सिंह पुत्र विशम्भर दयाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि हमारे ग्राम के बच्चे व बच्चियां पंचानन चौराहा स्थित सूरज ज्ञान मॉडर्न पब्लिक स्कूल जालौन रोड में पढ़ते है जो प्रतिदिन विद्यालय की गाड़ी संख्या यू पी 77 टी 5076 से ग्राम फुलेला से आते जाते हैं रोज की ही तरह दिनांक 22 नबम्बर 2023 को हमारे बच्चे उपरोक्त बाहन से सुबह 7.30बजे सवार होकर उक्त विद्यालय आ रहे थे तभी रास्ते में कोच कैलिया बाईपास पर उपरोक्त बाहन के ड्राइबर आशीष पुत्र मोहर सिंह निवासी देवगांव के कान में इअर फोन लगे होने की लापरवाही से गाड़ी में सवार अथर्व पुत्र अनिल(एल के जी) रितिक पुत्र चन्द्रपाल (यू के जी)कार्तिक पुत्र राहुल(पी जी)मानवी पुत्री पुष्पेंद्र (कक्षा-4) सूर्यांश पुत्र पुष्पेंद्र(कक्षा-2) रुद्र प्रताप पुत्र शत्रुघन(कक्षा-6)शिवम पुत्र गंगाराम(कक्षा-6)क्षितिज पुत्र अनिल कुमार(कक्षा-6)दक्ष पुत्र मानवेन्द्र(कक्षा-1) पूर्वी पुत्री अनिल कुमार (कक्षा-5) बिक्की पुत्र रविन्द्र(कक्षा-12) सौम्या पुत्री अनिल कुमार(कक्षा-4)सोहेल पुत्र अजीज(कक्षा-1) सानू पुत्र अजीज(कक्षा-1)कार्तिक पटेल पुत्र हरिओम व माधव पुत्र रजनीकांत (कक्षा- पीजी)तनिश पुत्री रजनीकांत (कक्षा-1)निवासी गण ग्राम फुलेला घायल हो गए हम लोगों ने उक्त ड्राइबर की तेज गाड़ी चलाने एवं कान में इअर फोन लगाने की शिकायत विद्यालय स्टाफ से पूर्व में दो बार की लेकिन उक्त ड्राइबर में कोई सुधार नहीं आया विद्यालय के प्रबंधक व स्टाफ द्वारा हम लोगों व बच्चों से ठीक ब्यौहार नहीं किया जा रहा है और बच्चों के इलाज में सहयोग भी नहीं कर रहे है जबकि ग्वालियर में आई सी यू में भर्ती अथर्व पुत्र अनिल की गम्भीर हालत है वहीं झांसी मेडीकल कालेज में भर्ती सौम्या सोहेल सानू और बिक्की की हालत भी गम्भीर है और हम गरीब लोग निजी खर्च से बच्चों का इलाज करबा रहे हैं स्कूल प्रबंधन के दो व्यक्ति जिनका नाम पता नहीं जानते उनके द्वारा घायल अथर्व के अविभावकों से अस्पताल में अभद्रता की गई तथा घायल बच्चों के परिजन बाहन शुल्क के हर माह 11 सौ रुपये जमा करते है जिसकी छाया प्रति संलग्न है शत्रुघन की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 278/23 धारा-279/337/338 आई पी सी में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow