उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल ने कंप्यूटर लैब का फीता काटकर किया उद्घाटन

Nov 23, 2023 - 19:14
 0  83
उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल ने कंप्यूटर लैब का फीता काटकर किया उद्घाटन

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन)  गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र के परिसर में नवनिर्मित आई.सी.टी. कंप्यूटर लैब का उद्धघाटन उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश के द्वारा फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर कंप्यूटर लैब का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अनूप राजपूत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अनूप राजपूत ने बताया कि नवनिर्मित केंद्र में 7 कंप्यूटर के सेट एवं एक स्मार्ट स्क्रीन स्थापित करायें गये है। जिस पर बच्चे बैठकर रोचक ढंग से मास्टर कुंजी से क्यूं आर कोड स्कैन कर दीक्षा एप के शिक्षण कंटेंट एवं खान अकादमी के शैक्षिक कंटेंट इत्यादि से शिक्षण कार्य करेंगे ।जो रोचक एवं प्रभावी होगा। इस अवसर उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल द्वारा कंप्यूटर लैब की सराहना की और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को कंप्यूटर सीखने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर समस्त बी.आर.सी. स्टाफ के कर्मचारी,ब्लॉक समन्वयक (एम. आई.एस) मिथुन प्रजापति, कनिष्ठ लिपिक राजेश राठौर, सहायक लेखाकार राजीव, कंप्यूटर ऑपरेटर अमित वर्मा, ब्रजभूषण तिवारी, खालिद अंसारी, शिवम विश्नोई, कोमेश पाठक, रेखा देवी, प्रियांश आदि लोग उपस्थित रहे।

फोटो - लैव का उद्घाटन करते शिक्षा अधिकारियों के साथ एसडीएम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow