ओवरलोड डम्फर की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

Nov 26, 2023 - 18:22
 0  350
ओवरलोड डम्फर की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) रविवार की सुबह हमीरपुर-जोल्हूपुर मोड़ फोरलेन सड़क में ओवरलोड मौरंग लड़े वाहन का कहर फिर दिखाई दिया। ग्राम बरही बम्मा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे मौरंग लदे ओवरलोड डम्फर ने 55 वर्षीय अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने हमीरपुर-जोल्हूपुर मार्ग में जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे एसडीएम तथा सीओ में ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया तथा शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। 

कालपी तहसील के क्षेत्र के ग्राम मबई अहीर निवासी 55 वर्षीय देवी प्रसाद पुत्र गोधन कानपुर देहात में ईट भट्टो में काम करता था। रविवार की सुबह करीब 9 बजे देवी प्रसाद अपनी मोटरसाइकिल नंबर यूपी-77-एम-7678 से काम के सिलसिले में चौरा कानपुर देहात जा रहे थे। जैसे ही वह बरही बम्बा के पास पहुँचा तो विपरीत दिशा से ओवरलोड मौरंग से भरा डम्फर ट्रक आ रहा था। जिसके आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं थी, चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार देवी प्रसाद पुत्र गोधन को रौदंते हुए भाग रहा था। देवी प्रसाद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, आसपास के लोगों ने घटना देखी तो ट्रक का पीछा किया और उसे जोल्हूपुर मोड़ के पास पकड़ लिया। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने हमीरपुर-जोल्हूपुर मोड़ में जाम लगा दिया। सूचना पाकर उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल, क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार हरदीप सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ, उपनिरीक्षक राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही देवी प्रसाद की मौत की खबर सुनकर घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक कामत प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना में मृतक देवी प्रसाद के पीड़ित पुत्र विमल यादव की शिकायत पर कालपी कोतवाली में ट्रक चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस प्रकरण की विवेचना उपनिरीक्षक राजेश कुमार को सौंपी गई है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है तथा चालक मौके से फरार हो गया जिससे जल्द से पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow