सियारों के आतंक से ग्रामों में भय का माहौल

Dec 10, 2023 - 17:14
 0  90
सियारों के आतंक से ग्रामों में भय का माहौल

कोंच(नदीगांव) तहसील क्षेत्र के बीहड़ पट्टी ग्राम के लोग सियार (लड़इया) के बढ़ते आतंक से परेशान है सियार अब गांवो में घुसकर ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल करने लगे है दिन शुक्रवार की बीती शाम को सियारों ने ग्राम बुढ़ेरा एवं पचीपुरा खुर्द में घुसकर उन पर हमला कर घायल कर दिया

नदीगांव के बीहड़ पट्टी के गांव बुढेरा एवं पचीपुरा खुर्द सहित एक दर्जन गांव में इस समय सियारों(लिड़इया) के विचरण से ग्रामीण परेशान है खेतो में लगी अपनी फसलों की रखबाली नही कर पा रहे है सियार अब गांव के अन्दर भी आने लगे है परेशान होकर लोग से मदद की गुहार लगा रहे है सियारों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोग अपने घरों में भी डरे सहमे हुए है ग्राम बुढ़ेरा निबासी किसान राम प्रकाश जब अपने जानवरों के बाड़ा में जानवरों के खाने के लिए भूसे की सानी बना रहा था तभी एक सियार दीवार फांद कर वहां आ गया और किसान पर पीछे से हमलाकर उसे अपने दांतों और पंजो से घायल कर दिया इसी प्रकार ग्राम पचीपुरा खुर्द निबासी राज कुमार जब गांव में एक स्थान पर बैठे हुए थे तभी एक सियार ने उन पर हमला कर दिया जिससे वह गम्भीररूप से घायल हो गया ग्रामीण हरलाल ने बताया कि सियारो का झुंड आये दिन गांव के अंदर घुस आता है जिससे गांव के लोग भयभीत है रात भर जागकर पहरा दे रहे है खेतों में वह लोग अपनी फसल की रखबाली नही कर पा रहे है हालांकि ग्राम पचीपुरा खुर्द में एक सियार को अकेला देखकर गांव के कुत्तों ने उस पर हमला कर उसे मार डाला ग्रामीणों ने प्रशासन से सियारों के आतंक को नियंत्रण किये जाने की मांग की है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow