उप जिलाधिकारी ने चलाया अवैध खनन के खिलाफ अभियान

Nov 29, 2023 - 18:31
 0  160
उप जिलाधिकारी ने चलाया अवैध खनन के खिलाफ अभियान

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) शासन के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल के नेतृत्व में संयुक्त टीम के द्वारा अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया।इस दौरान बेतवा नदी के तट में अवैध खनन का मामला पकड़कर जिला प्रशासन को कार्यवाही करने के लिए रिपोर्ट भेज दीं गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला खनन अधिकारी राजेश कुमार, खनन निरीक्षक रणजीत सिंह व क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार के साथ संयुक्त रुप से बेतवा नदी में संचालित खनन पट्टे ग्राम बसरेही, क्योटरा एवं परासन के मजरा मोहर देवी में अवैध खनन की जाँच की गई। जिसमें बसरेही खण्ड संख्या दो 130 घन मीटर बालू/मौरम का अवैध खनन पाया गया, जिसकी नियमानुसार कार्यवाही हेतु आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित की गई । खण्ड संख्या दो क्योटरा में स्वीकृत क्षेत्र में बोर्ड व पिलर लगे पाये गये, कैमरा चालू पाया गया। पट्टाधारक द्वारा स्वीकृत क्षेत्र में खनन का कार्य किया जा रहा है। ग्राम परासन मजरा मोहर देवी में कोई खनन पट्टा स्वीकृत नहीं है। जनपद हमीरपुर में स्वीकृत बालू मौरम खण्ड संख्या 22/7 ग्राम रिरुआ बसरिया में संचालित है। पट्टाधारक द्वारा स्वीकृत क्षेत्र में खनन का कार्य किया जा रहा है।

मालूम हो कि पिछले सप्ताह चलाए गए अभियान के दौरान अवैध बालू से भरे दो दर्जन भारी वाहनों को पकड़कर सीज किया गया था। इसके पहले नून नदी में के किनारे जालौन क्षेत्राधिकारी के साथ छापा मारकर उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ने अवैध खनन के मामले में चार जेसीबी को पकड़ कर सीज किया था। प्रशासन तथा विभाग की इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कम्प मच गया 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow