3 दिसंबर को होगा सैनिकों का परिवार मिलन समारोह
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन)। भारतीय नौसेना दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर आगामी 3 दिसंबर को पूर्व सैनिकों के परिवारों का मिलन समारोह जोल्हूपुर मोड़ स्थित श्रीजी गार्डन में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजन रिटायर्ड सैनिक सुरेंद्र सिंह राठौर के द्वारा दी गई है।
उन्होंने बताया कि कानपुर नेवल बेटरेंन्स संस्था के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय सेना में सेवा कर चुके 9 सैनिकों के परिवार समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक हर साल कानपुर पूर्व सैनिक परिवारों का मिलन समारोह का आयोजन किया जाता रहा। इस वर्ष जोल्हूपुर मोड़ स्थित श्रीजी गार्डन में परिवारों का मिलन समारोह भारतीय नौसेना दिवस की पूर्व संध्या में 3 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर देश की सेवा करने वाले पूर्व सैनिकों का सम्मान भी होगा। सुरेंद्र सिंह फौजी के मुताबिक देश के बॉर्डर में भारत माता की रक्षा करने वाले सैनिकों का योगदान को हम भूल नही सकते हैं इसलिए उनके सम्मान में हर वर्ष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस साल जोल्हूपुर गांव में कार्यक्रम के आयोजन में पूर्व नौसैनिक परिवारों तथा बुद्धिजीवियों की सहभागिता रहेगी।
What's Your Reaction?