यातायात रैली को डीएम व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Nov 29, 2023 - 18:34
 0  136
यातायात रैली को डीएम व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

संवाददाता

अमित गुप्त

उरई (जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने एनसीसी के बच्चे व विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने यातायात माह जागरूकता अभियान की रैली को मशाल जलाकर एवं हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस यातायात रैली का मुख्य उद्देश्य यातायात के प्रति जागरूक करना है, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा यातयात नियमो के पालन हेतु आमजनमानस को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के बिना यात्रा न करने की अपील की। यातायात माह के तहत आम जनमानस को अधिक से अधिक जागरूक करना ही सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हेलमेट आवश्यक ही नहीं अनिवार्य है, अपने घर से दो पहिया वाहन पर निकलते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाए, हेलमेट आपके जीवन साथी का कार्य करता है जो आपके अपने गंतव्य पर पहुंचने और वापस अपने घर सुरक्षित पहुंचाने में सहायता करता है। 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस अधिकारियों व जवानों द्वारा जागरूकता पैदा करने व बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने पर टोका टाकी से आज पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष दुर्घटना में कमी आई है। उन्होंने कहा कि वाहन चलाने में सावधानी बरतें व नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने को न दें। उन्होंने कहा कि यातायात माह के माध्यम से निरंतर आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। आज विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के माध्यम से अभिभावकों को यातायात के प्रति जागरूक कर रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं से बचाया जा सके, इस यातायात जागरूकता रैली में विभिन्न स्कूलों के हजारों छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार, प्रभारी यातायात निरीक्षक संजय यादव, प्रोबेशन अधिकारी भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow