स्वास्थ्य विभाग ने चलाया टी वी मरीज खोज अभियान
कोंच(जालौन) केंद्र सरकार द्वारा 2025 तक भारत को क्षय रोग मुक्त करने का संकल्प लिया है जिसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय क्षय रोग कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टी वी मरीज खोज अभियान चलाया जा रहा है उक्त आदेश के अनुपालन में मुख्य चिकित्साधिकारी जालौन के आदेश व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी अनिल शाक्य के निर्देशन में 5 टीमों को गठित करते हुए टी वी मरीज खोज अभियान चलाया गया जिसमें सुपर वाईजर सुशील चतुर्वेदी ने बताया कि हाटा स्थित कांशीराम कालौनी में 12 नम्बर की टीम ने लोगों के बलगम के नमूने लिए और उनकी जांच करने पर एक व्यक्ति पोजिटिब पाया गया वहीं मुहल्ला गांधी नगर में भी एक व्यक्ति पोजिटिब पाया गया उन्होंने यह भी बताया कि चिन्हित मरीजों को चिकित्सालय में बुलाकर सरकार द्वारा उपलब्ध क्षयरोग की दबा को चिन्हित मरीजों को मुफ्त में दी जाएगी और 5 सौ रुपये प्रति माह पौष्टिक खाने के लिए मरीज को दिए जाएंगे और उक्त कार्यक्रम लगातार 5 दिसम्बर तक अनवरत रूप से चलेगा इस दौरान टीम सदस्य चन्द्र कुमारी अतुल राठौर रोशनी प्रमोद कुमार अंजनी अर्चना सहित टीम के सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?