स्थानांतरित एसडीएम सुशील कुमार को दी गई विदाई

अमित गुप्ता
कालपी जालौन एसडीएम सुशील कुमार सिंह का मथुरा जनपद में स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों, अधिवक्ताओं,राजस्व कर्मचारियों तथा नागरिकों ने फूल माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर जोरदार ढंग से विदाई दी।
बुधवार को तहसील सभागार कालपी में तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद अधिकारियों ने निवर्तमान उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के कार्यकाल की जमकर सराहना की। निवर्तमान उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि तहसीलदार तथा एसडीएम के पद पर रहते हुए कालपी में मुझे बहुत स्नेह प्राप्त हुआ है। सभी कर्मचारियों तथा अधिकारियों तथा नागरिकों का खूब सहयोग मिला। जिसे याद रहूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी ने भी उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के कार्यकाल की सराहना की।नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला, मुकेश कुमार ने भी निवर्तमान उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में किये गये शासकीय कार्यों से की सराहना की। जयकिशोर कुलश्रेष्ठ, रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, देवेंद्र श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता एडवोकेट,
पूर्ति अधिकारी सुशील कुमार, शुभेन्द्र कुमार तिवारी, धीरेन्द्र पुरवार, सलीम खान, शशांक विश्वकर्मा,जगरुप सिंह राजपूत,नन्दू, शैलेंद्र कुमार पेशकार, प्रधानाचार्य सुशील कुमार,अशोक पांडेय, रविंद्र श्रीवास्तव, दीपचंद सैनी, जितेंद्र कुमार लेखपाल,
ने फूल माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेंद्र मिश्रा के द्वारा किया गया।
फोटो - विदाई समारोह में मौजूद निवर्तमान एसडीएम, तहसीलदार व अन्य
What's Your Reaction?






