ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना कुठौन्द पुलिस द्वारा राह भटके युवक को परिजनो से मिलाया गया ।
ब्यूरो के के श्रीवास्तव
उरई जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा जालौन के आदेश के थाना कोतवाली क्षेत्र के थाना कुठोद क्षेत्र के ग्राम करतला पुर वासी एक व्यक्ति द्वारा थाना कोथा पर सूचना दी गई कि उसका पुत्र बना बताएं घर से बाहर चला गया है काफी खोजबीन की पर मिल नहीं रहा है जिसकी सूचना पर थाना कोतवाली कुठोद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संभावित स्थानों पर खोजबीन की गई इसके फल स्वरुप युवक को ग्राम मदारीपुर के पास से सकुशल बरामद घर परिजनों सुपुर्द कर दिया गया युवा कुश कुशल प्राप्त कर परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ इराज राजा जालौन एवं उनकी पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया
What's Your Reaction?