चोरों के हौसले बुलंद,पूर्व शिक्षक के घर पर किया लाखों का नगदी जेवर पार
कोंच (जालौन) -नगर के मुहल्ला भगतसिंह नगर में अमर चन्द्र महेश्वरी इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रवक्ता ओमदत्त गुप्ता का निबास स्थान है वह बीती 30 नबम्बर को घर का ताला बंद करके परिवार सहित अपनी भांजी के विवाह में शामिल होने के लिए ग्रेटर नोयडा गये हुए थे सोमवार को जब वह घर बापस लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे का खोलकर अन्दर गये तो घर की हालत देखकर हक्का बक्का रह गए सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे चार अलमारियां खुली पड़ी थी सारा सामान बिखरा पड़ा था अलमारी से 90 हजार रुपये गायब थे सोने चांदी के आभूषण जिनमें 50 चांदी के सिक्के और ढाई तोला सोना का जेवर व चांदी के जेवरात जिनकी कीमत चार लाख रुपये बताई गई है चोर घर के बरामदे के बगल से लगे एक छोटे गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे और चोरी का सामान लेकर जीने के रास्ते से बाहर निकल गए चोरी की सूचना जब पुलिस को दी गयी तो पुलिस मौके पर पहुँची फॉरेंसिक टीम के सदस्य भी उरई से वहां पहुँचे और बारीकी से कमरों की जांच की चोरों के द्वारा छोड़े गए सबूतों को भी फॉरेंसिक टीम के सदस्य इखट्टा कर रहे हैं।
What's Your Reaction?
