ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच के सम्मेलन में पीड़ितों की मदद का संकल्प लिया
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) माँ वनखंडी विद्यापीठ टरननगंज में ऑपरेशन विजय ( बुराइयों के खिलाफ जंग ) व ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन जिलाध्यक्ष राम प्रताप सिंह सेंगर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सदस्यों ने असहाय तथा पीड़ित लोगों को मदद करने पर जोर दिया गया।
सम्मेलन में मौजूद मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र सिंह यादव, प्रभारी प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, राम शिरोमणि कानपुर नगर तथा रामेश्वर त्रिपाठी,राजकुमार गुप्ता की मौजूदगी में सम्मेलन
का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार पाल के द्वारा किया गया। सम्मेलन में ऑपरेशन विजय संस्था के द्वारा असहाय , कमजोर व पीड़ित लोगों की मदद एवं शासन प्रशासन से अपनी सत्य बात को सत्याग्रह के माध्यम से सफल कराने हेतु संगठित होकर निडरता ,निर्भीकता से लोगों की मदद करने के लिए अच्छा कदम उठायेगे, जो एक सराहनीय कार्य होंगा। कार्यक्रम में पूर्व योद्धाओं को प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र , स्मृति चिन्ह देकर सम्मान सहित प्रदान कराई गई तथा नये योद्धाओं की सदस्यता ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम में अखिलेश अहिरवार एड., शिवनारायण पाल, डॉ. राजपाल सिंह, सीताराम पाल, फूल सिंह, रामकिशोर मिश्रा, प्रशांत गुप्ता, संतोष सिंह राठौर, हरिजन सिंह, राहुल, महीपत सिंह, वीर सिंह, सुखदेव राजपूत, अवधेश सिंह, आदित्य, राम प्रकाश, नसीर खान, धर्मेंद्र सभासद आदि लोग उपस्थित रहे।
फोटो - कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ता
What's Your Reaction?