चिकित्सा केंद्र का औचक निरीक्षण कर एसडीएम ने देखी व्यवस्थाये

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
कालपी( जालौन )जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन के अनुरूप आयुर्वेदिक चिकित्सा तथा योग की व्यवस्था की हकीकत को परखने के लिए उपजिलाधिकारी कालपी के द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मंगरौल का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय हो कि महेवा विकासखंड के मगरौल गांव में शासन के द्वारा राजकीय आयुष हेल्थ एंड वेलनेस आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र के भवन का निर्माण कराया गया है। उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने नवनिर्मित आयुष भवन का निरीक्षण किया। भवन में स्थापित वार्ड रूम,ड्रेसिंग रूम, योग रूम घूम घूम कर निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केंद्र में तैनात चीफ फार्मासिस्ट दशरथ तथा महेश कुमार अन्य कर्मचारियों से दवाइयां की उपलब्धता के बारे में जानकारियां हासिल की। एसडीएम ने कहा कि आम जनता का रुझान आयुर्वेदिक चिकित्सा की ओर तेजी से बढ़ रहा है। क्योंकि इसके उपचार से कोई भी साइट इफेक्ट नहीं होता है। इसी प्रकार कसरत तथा योगासन के लिए शासन का जोर अधिक है। उपजिलाधिकारी ने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि केंद्र में मरीजों की संख्या के बढ़ने के लिए जनता को जागरुक भी करते रहे।
What's Your Reaction?






