कदौरा के भेंडी खुर्द पर हो रहा मौरंग का अवैध खनन
संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा/ जालौन कदौरा क्षेत्र से निकली बेतवा नदी पर मौरंग माफियाओं की पैनी नजर है। जहां भी मौका मिलता वह नदी का सीना छलनी करने का कोई दाव नहीं गवाते। मौजूदा समय में जिले के कई क्षेत्रों में मौरंग का काला कारोबार हो रहा है। इससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा बल्कि खनिज संपदा का भी दोहन हो रहा है। विभागीय अधिकारी कार्रवाई करते लेकिन मौरंग माफियाओं के हौंसले कार्रवाई से अधिक बुलंद है।
बता दे कि कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ी खुर्द खंड संख्या दो पर मौरंग माफियाओं की नजर है। बेतवा नदी का सीना चीर कर अवैध खनन कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुये बताया कि खंड संख्या 2 भेड़ी खुर्द के आसपास किसानों के खेत है जिसमें मोरम माफिया अपनी दबंगाई के बल पर खेतों में कब्जा कर मौरंग उठा रहे है। बड़ी बड़ी पोकलैंड मशीनों द्वारा बेतवा के बीच से अवैध खनन कर रहे है जिसका ग्रामीणों ने वीडियो भी वायरल किया है। बेतवा नदी की मौरंग की मांग प्रदेश के अन्य जिलों में भी खूब रहती है। इसके लिए मौरंग माफिया प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन करके सरकार का करोड़ों का राजस्व का नुकसान करने में लगे रहते है। मौरंग के अवैध खनन में खनन विभाग व कारोबारियों के बीच लुकाछिपी का खेल चल रहा है। कभी ओवरलोड तो कभी अवैध खनन के मामले सामने आने के बाद भी पट्टाधारक कार्रवाई से बचते रहे। खनन में एनजीटी (राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण) ने मानक तय कर रखे है लेकिन जिले में हो रहे खनन में इन मानकों की अनदेखी की जा रही है। खंड संख्या 2 भेड़ी खुर्द में तो आलम यह है कि दिन में भी पोकलैंड गरजती रहती है। इस संबध में अधिकारी हर बार जांच की ही बात करते है।
What's Your Reaction?