महिला ने डीएम व एसपी को सौपा शिकायती पत्र
संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई (जालौन) शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चौरसी निवासी ज्योति सिंह पत्नी जितेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को अलग अलग शिकायतीपत्र दिया। इसमें आरोप लगाया कि उसके पति को शराब पिलाकर कुछ लोगों ने उसकी वेशकीमती जमीन औने पौने दामों में अपने नाम करा ली है। यही नहीं अब उनके पति को भी गायब कर दिया है।
ग्राम चौरसी निवासी ज्योति सिंह ने शिकायतीपत्र में बताया कि उसके पति जितेंद्र सिंह को रिंकू दुबे, शिवकांत दुबे एवं कय्यूम अंसारी ने शराब पिलाकर पति के नाम के प्लाट को दबाव बनाकर कम दामों में अपने नाम करा लिया है। यही नहीं आरोपियों ने पति के नाम की मरगायां की जमीन का एग्रीमेंट भी उसकी बिना जानकारी के करा लिया है। उसके तीन बच्चे है। जिनके पालन पोषण के लिए अब उसके पास कोई जरिया नहीं बचा है। ज्योति का कहना है कि 23 नवंबर से उसके पति जितेंद्र गायब है, उनका कोई पता नहीं चल रहा है। आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके पति को गायब करा दिया है। उ्नहोंने अनहोनी की आशंका जताकर कोतवाली पुलिस को भी तहरीर दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने पति की खोज कराने और गलत तरीके से जमीन नाम कराने की प्रकि्रया को रद कराते हुए जमीन वापस कराने की मांग की है। जिलाधिकारी ने महिला को पुलिस के पास जाने को कहा। इस पर महिला अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी से मिली। अपर पुलिस अधीक्षक ने महिला को जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया। साथ ही उसे कोतवाली के सब रजिस्ट्रार कार्यालय जाकर आपत्ति दर्ज कराने की भी सलाह दी है।
What's Your Reaction?