दो दोस्तों की नशेबाजी ने दोस्त की बाइक को हाईवे पर लगा दी आग

Sep 26, 2024 - 19:21
 0  192
दो दोस्तों की नशेबाजी ने दोस्त की बाइक को हाईवे पर लगा दी आग

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन कदौरा क्षेत्र के ग्राम बबीना कठपुरवा मोड के समीप कालपी कोतवाली चौकी ज्ञान भारती क्षेत्र ग्राम मटरा निवासी मैहेर पुत्र शालिग्राम सर्वेश पुत्र गोरेलाल गांव के एक पड़ोसी दोस्त ने अपने दोस्त की बाइक पर लगा दी आग बाइक जलकर हुई राख आज सुबह दोनों दोस्त श्रीनगर जिला महोबा भगत जी के पास किसी काम से गए थे लौटते समय दोनों के बीच दारू पार्टी हुई रात लगभग 9 बजे जैसे ही कदौरा के बबीना कटपुरवा मोड के पास आय दोनों दोस्तों के बीच हाईवे पर हुई दोनों के बीच बहस वा मारपीट दोनों थे नशे में भुत राहगीरों द्वारा पुलिस को मिली सूचना सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष प्रभात सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एक दोस्त सर्वेश मौके से हुआ फरार दूसरे दोस्त को कदौरा थाने लाई पुलिस कदौरा थाना प्रभारी प्रभात सिंह द्वारा बताया गया सर्वेश के आने के बाद सच्चाई आएगी सामने

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow