पुलिस ने दो चोरों को चोरी के समान के साथ किया गिरफ्तार

Feb 1, 2025 - 07:56
 0  153
पुलिस ने दो चोरों को चोरी के समान के साथ किया गिरफ्तार

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

 उरई जालौन  माननीय अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जॉन कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी के आदेश अनुसार एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार जालौन के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा के पर्यवेशण व क्षेत्राधिकारी के निकट मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी निरीक्षक सिरसा कलार के कुशल नेतृत्व में थाना सिरसा कलार पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 दो चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया बताते चले थाना सिरसा कलार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में रोकथाम अपराध चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति लुटेरे बाहन चोर वांछित अपराधी पतारसी सुरागरसी व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर भिटारी बम्बा के पास से 02-- शातिर चोरों को, (1) आलोक गुर्जर पुत्र गजेंद्र गुर्जर निवासी ग्राम धामनी थाना सिरसा कलार जनपद जालौन ( 2) रामसिंदूर उर्फ शैकू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम धामनी थाना सिरसा कलार जनपद जालौन के पास से 03 अदद अंगूठी पीली धातु , 01 अदद पीली धातु के कंगन( चूड़ी ) तथा 01- अदद चैन पीली धातु एवं 01- अदद डी बी बी एल बंदूक नं 0 98228 के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ करने पर उक्त अभियुक्तों ने बताया कि वर्ष 2023 नवंबर के महीने में ग्राम गोपालपुर में चोरी की थी अभियुक्तों से माल बारामदी के संबंध में स्थानीय थाना सिरसा कलार में पंजीकृत अभियोग में धारा 411 भादवि बढ़ोतरी कर आवश्यक विधिक करवाई की गई है थाना प्रभारी निरीक्षक थाना सिरसा मय थाना टीम की सक्रियता के चलते की बड़ी कामयाबी हासिल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow