अग्निशमन केंद्र के लिए जमीन का किया गया चिन्हीकरण

Dec 14, 2023 - 18:15
 0  106
अग्निशमन केंद्र के लिए जमीन का किया गया चिन्हीकरण

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) लम्बे अरसे अस्थाई भवन में संचालित हो रहे अग्निशमन केंद्र कालपी के भवन निर्माण होने की उम्मीद बढ़ गई है। विभागीय अधिकारियों के साथ राजस्व विभाग के अधिकारियों ने जोल्हूपुर मोड़ के नजदीक अग्निशमन केंद्र के लिए जमीन का चिन्हीकरण कर लिया है।

ज्ञात हो कि 30 साल पहले 1992 में गृह मंत्रालय के द्वारा कालपी में अग्निशमन केंद्र की स्थापना के लिए स्वीकृत मिल गई थी। तत्स समय तहसील की कैंटीन में अस्थाई तौर पर अग्निशमन केंद्र का संचालन शुरू किया गया था। 30 वर्ष से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी भवन का निर्माण नहीं हो सका है। जिस कारण अग्निशमन ऑफिस टपकती हुए कमरे में चल रहा है। खुले आसमान के नीचे कर्मचारियों को रहने को मजबूर है तथा अग्निशमन वाहन भी खुले मैदान में खड़े रहते हैं। भवन निर्माण के लिए कई बार प्रयास किए गए लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हो सकती। इस संबंध अग्निशमन केंद्र प्रभारी अधिकारी एमपी बाजपेई ने बताया कि केंद्र के भवन निर्माण करने के लिए शासन से मंजूरी मिली हुई है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने लेखपाल तथा राजस्व विभाग टीम के साथ जोल्हूपुर मोड़ के समीप छौंक मौजे की ग्रामसभा की जमीन को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा और आगे की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक 4-6 हजार वर्ग फीट की जमीन में करीब 15 करोड़ रुपए की लागत से अग्निशमन केंद्र बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अग्निशमन केंद्र के परिसर में प्रशासनिक भवन, अग्निशमन वाहनों को खड़ा करने के लिए गैराज, स्टोर रूम, फायर सर्विस अधिकारी, सेकंड अफसर तथा कर्मचारियों के रहने के लिए भवन, बैरक, शौचालय, भोजनालय, पम्प हाउस का निर्माण किया जाएगा। अगर अगले सामान केंद्र का निर्माण होता है तो 30 साल पुरानी समस्या का समाधान हो जाएगा।

फोटो - जानकारी देते प्रभारी अधिकारी अग्निशमन केंद्र कालपी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow