सपा कार्यकर्ताओं ने बन्द किये गए स्कूलों में बच्चों एवं अभिभावकों के समर्थन में किया प्रदर्शन

कालपी जालौन गुरुवार को कदौरा व महेवा बिकास के ग्रामों में बंद किये गए सरकारी स्कूलों में पहुंच कर सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ व बच्चों के भविष्य के पक्ष में प्रदर्शन किया।
सपा के नगर अध्यक्ष अजीत सिंह यादव के मुताबिक विध्यालयों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने कहा है कि प्रदेश की योगी सरकार गरीब बच्चों को पढ़ाई से वंचित करना चाहती है। सरकार नही चाहती कि गाँव गरीब किसान का बेटा पढ़े लिखे स्कूल बंद होने से गांव के बच्चें स्कूलों में जाकर हतासा महसूस कर रहें है।कई जगह बच्चे शिक्षा की वजह से परेसान है। वही अभिभावक भी पड़े स्तर पर सरकार के इस फैसले के खिलाफ हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने बंद अथवा मर्ज किए गए स्कूलों में पहुँच कर विरोध प्रदर्शन किया।पूरे जिले में लगभग 130 स्कूल मर्ज किए गए है। वहां के बच्चों के आगे पढ़ाई का संकट आ गया है। महेवा ब्लॉक के पाल ,मड़ैया, नदाई , छान, रिछारा आदि गांवों में जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर के नेतृत्व में जिलापंचायत सदस्य कृष्ण गोपाल ठेकेदार ,गुड्डू महेवा , रश्मि पाल , सर्वेश पाल अजीत सिंह यादव कालपी, शिववीर सिंह मुसमारिया , राम स्नेही यादव ,आशीष पाल,मुखिया यादव , व कदौरा ब्लॉक के गांवो में विधानसभा अध्यक्ष विजय निष्वा, अजहर बेग, रामरूप मास्टर सहाब , संजय निषाद , अरुण गौतम, रोहित वर्मा, संतोष कोरी, बबलू प्रधान, आदि समाजवादियों ने प्रदर्शन किया।
What's Your Reaction?






