32 साल के इंतजार के बाद 18 करोड़ की लागत से अग्निशमन केंद्र निर्माण का रास्ता साफ
के के श्रीवास्तव व्यूरो प्रमुख जालौन
कालपी (जालौन) पिछले 32 वर्षों से इंतजार कर रहे अग्निशमन केंद्र कालपी के 18 करोड रुपए की लागत से निर्मित होने वाले भवन की उम्मीदें जल्द ही पूरी होने वाली है। विभाग के हक में 5750 मीटर जमीन आ चुकी है, विधायक की पहल पर जल्द ही भवन निर्माण का शुरू होने के आसार हैं।
मालूम हो कि गृह मंत्रालय के द्वारा वर्ष 1992 में कालपी में अग्निशमन केंद्र स्थापित कराया गया था। विभाग के पास भवन ना होने से अस्थाई तौर पर तहसील की कैंटीन में बैरक तथा स्टोर बना दिया गया। जबकि तहसील की हवालात में प्रशासनिक कार्यालय का संचालन शुरू हो गया था। गैराज ना होने से खुले आसमान के नीचे दमकल वाहन खड़े रहते हैं इतना ही नहीं अधिकारियों तथा कर्मचारियों के बैठने के लिए कोई जगह ही नहीं है। इसी को दृष्टिगत रखकर विधायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा शासन को पत्र लिखकर स्थितियों से अवगत कराया गया था जानकार सूत्रों के अनुसार जोल्हूपुर मोड़ में गाटा संख्या 14 क्षेत्रफल 5750 वर्गमीटर की भूमि को चयनित करके राजस्व विभाग के द्वारा दमकल विभाग के पक्ष में करा दी गई है तथा सीमांकन भी हो चुका है। प्रभारी सीएफओ मतलूब हसन तथा प्रभारी अधिकारी एम वाजपेई के द्वारा भूमि का निरीक्षण करके प्रस्ताव को भेजा जा चुका है।
इनसेट
विधायक की पहल पर विभाग की पहल हुई तेज
विधायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा शासन को दिये पत्र का असर तेजी से हो रहा है, निर्माण के लिए गठित होने वाली समिति जल्द ही मिट्टी का पुराव कराकर चयनित स्थान को अग्निशमन केंद्र का निर्माण कराएगी। प्रस्तावित अग्निशमन केंद्र में प्रशासनिक भवन, प्रभारी अधिकारी एवं द्वितीय अधिकारी का कार्यालय, अधिकारियों कर्मचारियों व चालक के लिए 3 बीएचके, 3 बीएचके व 1 बीएचके के 8 आवास जबकि फायरमैन के 15 आवासों के निर्माण होगा। इसके अलावा गैरेज, स्टोर, गैस रूम का निर्माण कराया जाएगा।
What's Your Reaction?