जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगा तहसील सम्पूर्ण समाधान का आयोजन
व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
कालपी(जालौन) महीने के तीसरे शनिवार 16 दिसम्बर को कालपी में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है। तहसील परिसर में कई विभागों के द्वारा चलाई जारी योजनाओं के बारे में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
मालूम हो की संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील कालपी में जिला स्तर के अधिकारियों के अलावा तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद होकर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निराकरण करेंगे। इसके लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा, विद्युत विभाग के अफसर तथा कर्मचारियों के द्वारा शिविर लगाकर पात्र लोगों को लाभकारी योजनाओं के बारे में बताकर जागरूक किया जाएगा। शुक्रवार को दिनभर परिसर में साफ सफाई करने में कर्मचारी जुटे रहे तथा लंबित मामलों को निस्तारण करने में विभागीय कर्मचारी जुटे रहे।
What's Your Reaction?