यमुना में बाढ़ का खतरा टला, घटने लगा है जलस्तर
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/ जालौन कालपी यमुना के जलस्तर के अब और ज्यादा बढने के आसार नही है। पानी बढने की रप्तार महज 1 सेमी हो गई है। शुक्रवार को नदी का जलस्तर 100 मीटर 60 सेफ्टी मीटर दर्ज हुआ है।
*दिल्ली में आई बाढ के बाद यमुना का जलस्तर 1 जुलाई को बढना शुरू हुआ था हालाकि पानी बढने की रप्तार बेहद कम रही है और 10 दिन में महज 5 मीटर बढ सका है। बाढ नियन्त्रण केन्द्र के प्रभारी विनोद सिंह तथा मीडिया प्रभारी रूपेश कुमार के अनुसार यमुना में अभी बाढ के हालात नही है शुक्रवार को नदी का जलस्तर 100 मीटर 60 सेन्टी मीटर दर्ज किया है और नदी के पानी बढने की रप्तार भी घटकर महज 1 सेमी प्रति घन्टा रह गयी है और शीघ्र ही जलस्तर बढना बन्द हो जाएगा।
विभाग के आँकडो के अनुसार
10 जुलाई को -96•16
11 जुलाई को -96•17
12 जुलाई को -96•48
13 जुलाई को-96•77
14 जुलाई को -96•98
15 जुलाई को -97•20
16 जुलाई को-98•70
17 जुलाई को -98•78
18 जुलाई को -99•30
19 जुलाई को -99•96
20 जुलाई को -100,40
21 जुलाई को -100•60
दर्ज हुआ है लेकिन विभागीय सूत्रो के मुताबिक अब शनिवार को नदी का जलस्तर स्थिर हो जाएगा।
What's Your Reaction?