विद्युत द्वारा की जा रही अवैध वसूली को लेकरआप किसान मोर्चा जिलध्यक्ष ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) आम आदमी पार्टी किसान प्रकोष्ठ के जिलध्यक्ष भूपसिंह राजपूत के नेतृत्व में धीरेंद्र चौधरी, गंगाचरण, बसंत धगुवां कला, नंदकिशोर, नरेन्द्र कुमार, शिवम विश्वकर्मा, शिवकुमार, भानप्रताप, गौरव चौधरी, प्रखर बाजपेई, राजेश कुमार, गोविंद आदि लोगों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि गांव में विद्युत विभाग की ओर से प्रत्येक घर में घरेलू मीटर लगाये जा रहे है।जिसके लिए प्रति मीटर 3000 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है।यह कहते है कि कम बिल आने वाला मीटर तीन हजार रुपये का है तथा ज्यादा बिल आने वाला मीटर 2500 रुपये का है।आप किसान प्रकोष्ठ के जिलध्यक्ष भूपसिंह राजपूत का आरोप है कि गांव के लोगों से 2500 से लेकर 3000 हजार रुपये वसूल किये जा रहे है लेकिन रसीद 1380 रुपये की लोगों को दी जा रही है।जिस पर गांव के लोगों ने आपत्ति जताई तो वह लोगो को धौंस देकर अभ्रदता करते है।इस तरह से विद्युत विभाग के कर्मचारी गांव में भ्रष्टाचार फैला कर गांव से लाखों रुपए की अवैध धन उगाही कर रहे है।आप पार्टी किसान प्रकोष्ठ के जिलध्यक्ष भूपसिंह राजपूत ने ज्ञापन के माध्यम से गांव में विद्युत कर्मचारियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली की जांच करवा कर कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की भी मांग उठाई है।
What's Your Reaction?