वन विभाग की अधिकारियों की मिली भगत से हरे नीम और शीशम के पेड़ों की लाखों रुपए की लकड़ी तस्कर कर भेजी जा रही बाहर

Dec 18, 2023 - 13:38
 0  50
वन विभाग की अधिकारियों की मिली भगत से हरे नीम और शीशम के पेड़ों की लाखों रुपए की लकड़ी तस्कर कर भेजी जा रही बाहर

एट। वन विभाग पचोखरा की मिली भगत से क्षेत्र के कई गांव , कई जगह से अवैध तरीके से हरे नीम और सिसोन्न की क्यों रातों रात कटान जारी है। जिसको महंगे दामों पर ठेकेदारों द्वारा तस्करी कर भिन्न भिन्न जिला में महंगी कीमत में बेची जाती है। 

जिसमे लिप्त नवीन गल्ला मंडी के बगल में अखिलेश टाल वाले के यहां आरा मासीन पर लकड़ी के कई भाग करके ट्रक एवम लोडर में बाहर सप्लाई की जाती है। एवम वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी एवम कर्मचारियों को सूचना होने के बावजूद भी चुप्पी सादे हुए है । जितने पेड़ सरकार लगाने का कार्य कर रही है उतने से कई गुना ज्यादा पेड़ो का कटान जारी है। 

इस वावत जब जानकारी डीएफओ उरई द्वारा की गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए। फोन काट दिया। वही सरकार को लाखो का टैक्स चोरी ,कर चुना लगाया जा रहा है । वही सरक्षण हरे पेड़ों की कटान कराने वालों के यहां हजारों क्यूंटल कई प्रकार की लकड़ी जिसमे नीम व सीसम जेसी प्रत्वंधित लकड़ी आरा मशीन के पास देखने को मिलेगी । आखिर ऐसी कोनसा वजह है जिले के आला अधाकारिओ को जानकारी के बाबजूद कार्यवाही करने में कतरा रहे है। वही अखिलेश आरा मशीन के साथी करम आलम जोकि लकड़ी का बड़ा सुपालयर है वहा विरोध कर रहे लोगो को धमकाते हुए कहा की अगर गाड़ी के आस पास भी नजर आया तो हाथ पैर तोड़कर जमीन में मिला दूंगा।

जब इस बाबत पुनः डीएफओ से बात की तो उन्होंने कहा की पल्ला झाड़ते हुए कहा की यह मामला पुलिस का है पुलिस को बताओ और यह मामले को पुलिस के ऊपर थोप दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow