नवागुंतुक लोकेंद्र सिंह ने थाना कोतवाली एट का किया कार्यभार ग्रहण

के के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन
एट /जालौन आज थाना कोतवाली एट में रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार जालौन के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर लोकेंद्र सिंह ने नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया । इस दौरान थाने के सभी पुलिस कर्मियों से जान- पहचान करते हुए थाने का जायजा लिया ।और इसी क्रम में थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों से बैठक कर विचार- विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिये । मीडिया से परिचय में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, शराब तस्करों पर शिकंजा ,शांति व्यवस्था कायम रखना व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता व छवि प्रस्तुत करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया जनपद फतेहपुर के मूल निवासी हैं और वह कई जगह है सेवाएं दे चुके हैं जैसे झांसी अपने जनपदजालौन में डकोर थाना,आटा थाना व कोच कोतवाली आदि सेवारत रहे है
सभी जगह उनकी सेवाएं व कार्य सराहनीय रहा इस मौके पर समस्त थाना परिवार एट एवं पत्रकार साथी मौजूद रहे
What's Your Reaction?






