साइबर थाना स्थापित किए जाने हेतु किया भूमि चयन

Dec 21, 2023 - 08:48
 0  105
साइबर थाना स्थापित किए जाने हेतु किया भूमि चयन

 ब्यूरो रिपोर्ट जालौन

 उरई जालौन  साइबर द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में जालौन साइबर थाना स्थापित करने हेतु पुलिस लाइन उरई में चिन्हित कर ली गई है तथा भवन निर्माण का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया परंतु तत्काल प्रभाव से पुलिस क्लब मैं अस्थाई रूप से साइबर थाने का संचालन करने हेतु निर्माण कार्य कराया जा रहा है जनपद के प्रत्येक थानों में साइबर से संबंधित कार्य में प्रशिक्षित कर्मचारियों की एक-एक साइबर सेल का गठन किया गया वर्ष 2023 में जनपद स्तर पर गठित साइबर सेल द्वारा मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करते हुए सराहनीय कार्य किए गए हैं एवं विगत वर्ष के अपेक्षा एवं सराहनीय कार्य किया जा रहा है सराहनीय कार्य का विवरण इस प्रकार है वर्ष 2023 में बरामद की गई कुल धनराशि रु, 61,25,062, साइबर क्राईम सेल उरई जनपद जालौन वर्ष 2023 में कुल 321 अदद खोए हुए मोबाइल बरामद करते हुए संबंधित को उपलब्ध कराए गए साइबर जागरूकता हेतु जनपद जालौन में साइबर सेल थाना द्वारा विभिन्न स्कूल कॉलेजो सर्वजनिक जगह आदि पर कुल 317 जगहो पर जागरूकता संबंधी प्रोग्राम किए गए सोशल साइट (फेसबुक यूट्यूब ट्विटर) आदि पर घटित विभिन्न घटनाओं के परिणाम स्वरूप जनपद जालौन के विभिन्न थानों में पंजीकृत अभियोगो के सफल अनावरण करने मे भी महत्व पूर्ण भूमिका निभाई है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow