व्यापारियों तथा पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक सम्पन्न
ब्यूरो रिपोर्ट जालौन
कालपी (जालौन) रविवार को व्यापारिक संगठनों के सदस्यों उद्यमियों की मौजूदगी में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया इस दौरान बाजारों तथा व्यापारिक क्षेत्रों एवं नगर में शांति व्यवस्था बनाने तथा अपराधों पर नियंत्रण को लेकर के चर्चा की गई।
नगर कोतवाली के मीटिंग हॉल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुये प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण करने तथा व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों की जो भी समस्या होगी उसका पूरी तरह से निदान किया जायेगा।
इससे पहले उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष रविन्द्र नाथ गुप्ता ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया के सार्वजनिक पार्क में आवारा टाइप के लोग शराब खोरी करते हैं इसे रोका जाये। प्रदीप गांधी तथा सुनील पटवा ने यातायात व्यवस्था तथा सड़क का मामला उठाया।
मीटिंग का संचालन करते हुए एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने बताया कि पुलिस के जवान नियमित तरीके से बाजारो में पैदल मार्च करती है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि दुकानदार बाजार में सुरक्षा के गार्ड तथा सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करे।टरननगंज चौकी इंचार्ज अभिलाख सिंह के अलावा
व्यापारियों सुनील पटवा रामप्रकाश पुरवार,दीपू यादव आदि ने अतिक्रमण तथा ठंडक में अलाव जलाने की व्यवस्था को लेकर प्रकाश डाला।
What's Your Reaction?