रेलवे क्रॉसिंग में ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था के कर्मचारियोंकी लापरवाही से सैकड़ो बीघा जमीन हुई जलमग्न
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन) जोल्हूपुर रेलवे क्रॉसिंग में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों के द्वारा पानी की निकासी बंद कर देने से ग्राम जोल्हूपुर मौजे की 100 बीघा से अधिक की खेती की जमीन जलमग्न हो जाने से फसल को भारी नुकसान पहुंच रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोल्हूपुर-कदौरा रोड में जोल्हूपुर रेलवे क्रॉसिंग में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पिछले 6-7 वर्षों से धीमी-धीमी गति से चल रहा है। इस वजह से यातायात के अलावा ग्रामीणों को भी दिक्कतों से जुड़ना पड़ रहा है। कृषक देवीदीन, महाराज सिंह, कमल सिंह, विजय सिंह, रामचंद्र, शिवपाल, रहीम बक्स, राजाराम आदि ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग के बगल में ओवरब्रिज बनने पर पुरानी पुलिया बंद कर दी गई थी। जिससे खेतों के पानी की निकासी बंद हो गई थी। पिछले वर्ष प्रशासन के द्वारा नाली खुदवा कर पानी की निकासी कराई गई थी। लेकिन इस वर्ष ओवरब्रिज के कर्मचारियों ने नाली को बंद कर दिया है, जिसकी वजह से किसानों की लगभग 100 बीघा जमीन में उर्द की फसल जलमग्न हो गई है। किसानों ने ओवरब्रिज कर्मचारियों से नाला खोलने के लिए कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया। किसानों ने खेतों से जल निकासी की समस्या का समाधान करने की मांग उठाई है।
What's Your Reaction?