पुलिस ने चोरी से संबंधित दो अपचारी को चोरी के माल के साथ बाल कल्याण अधिकारीको सौंपा

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन जनपद जालौन में एसपी डा दुर्गेश कुमार जालौन के कुशल निर्देशन में जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम और अपराध नियंत्रण रोकथाम अपराध चेकिंग संधिग्द व्यक्ति लुटेरे वाहन चोर वांछित अपराधी एवं मुकदमों में वांछित अपराधियों की धर-पकड़ अभियान के तहत अवगत कराना है कि वादी द्वारा उसके घर में चोरी होने की घटना के सम्बन्ध में थाना सिरसा कलार में मु0अ0स0 131/2024 धारा 305(a)331(4)112/317(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था। थाना सिरसा कलार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाल कल्याण अधिकारी द्वारा सरैनी मोड़ ग्राम सिम्हरा कासिम पुर थाना सिरसा कलार जनपद जालौन ने दो बाल अपचारी को चोरी के माल सहित अनुरक्षण में ले कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
दो बाल अपचारी से चोरी 01 हाफ पेंटी कमर पेटी 01 निहुआ 03 हाय फूल 01 चूडी 02 जोड़ी व एक सिंगल पैर की पायल 01 माला लाल मोती की 02 हाय चांद 01अगुठी 04 जोड़ी बिछिया सफेद धातु के आभूषण व 04 अंगुठी 02 जोड़ी बिछिया पीली धातु व 05 जोड़ी बिछिया पीली सफेद धातु के आभूषण बरामद होना। बाल अधिकारी थाना सिरसा कलार।
What's Your Reaction?






