आगामी त्योहारोको लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी (जालौन) आगामी ईद उल अजहा और कांवड़ यात्रा को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली कालपी में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई !
बैठक को सम्बोधित करते हुआ क्राइम इंस्पेक्टर मुहम्मद असरफ ने कहा कि कोई भी खुले में कुर्बानी नहीं करेगा कुर्बानी के अवशेष जमीन में गाड़ेंगे किसी भी तरह किसी नाली मे खून नहीं बहायेंगे !कोई भी व्यक्ति अगर प्रतिबन्धित पशु काटेगा उस पर सख्त कानूनी कार्यवाही होगी!
पूर्व चेयरमैंन कमर अहमद ने बताया कि नगर में तीन स्थानों ईदगाह,खानकाह,और मुढ़िया गुम्मद में सार्वजनिक नमाज 7 बजे से 7.30 बजे तक होगी! सार्वजनिक कुर्बानी दो स्थानों खानकाह और कारी सलीम के मदरसे में होती है जहां 12 से 14 बडे़ जानवरों की कुर्बानी होती है !उपजिलाधिकारी के के सिंह ने कहा की दोनों सम्प्रदाय के लोग आपस में सौहार्द बनाकर त्योहारों को मनाएं साफ सफाई के मामले मे बैठक मे उपस्थित एस आई सुनील राजपूत ने साफसफाई का भरोसा दिलाया वही ई ओ की अनुपस्थित पर एसडीएम ने सफाई इस्पेक्टर की फटकार लगाते हुए बडा़ संदेश दिया ! सीओ देवेन्द्र पचौरी ने कहा त्योहारों पर किसी भी प्रकार की गलत अफवाह फैलाने से बचें अराजक्ता बर्दास्त नहीं होगी ऐसे लोगों पर कानून सख्ती से पेश आयेगा! कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने कहा कि हर चौराहे और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी रहेगा नमाज पढ़ने वाले स्थानों पर सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था रहेगी!
उक्त अवसर पर हिन्दू मुस्लिम धर्म गुरूओं सभासदों और पत्रकारों की उपस्थिति रही!
What's Your Reaction?