बाबई गांव में कोटेदार की मनमानी,जनता को राशन लेने में भारी दिक्कत

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन जालौन जालौन जिले की तहसील कालपी के ग्राम बाबई में सरकारी राशन वितरण में भारी अनियमितताओं का मामला सामने आया है। सरकारी दुकान नंबर 1 के कोटेदार उम्मेद पाल की मनमानी के चलते राशनकार्ड धारकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, कोटेदार मनमर्जी से दुकान खोलते हैं और कई बार तो दिनभर लोगों को इंतजार करवाते रहते हैं।
लोगों का आरोप है कि कोटेदार अक्सर तकनीकी समस्या का बहाना बनाकर सर्बर न आने की बात कहता है, लेकिन खासकर उन लोगों को ज्यादा परेशान किया जाता है जो उसकी शिकायत करने की हिम्मत दिखाते हैं। शिकायतकर्ताओं को पूरे दिन राशन की दुकान पर बैठाए रखा जाता है और उन्हें राशन नहीं दिया जाता। कोटेदार का रवैया भी बेहद गंभीर है, क्योंकि वह ग्रामीणों से खुलेआम कहता है कि चाहे जहां शिकायत करो, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
यह मामला जब उपजिलाधिकारी कालपी के सामने लाया गया, तो उन्होंने जांच करवाने का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि यदि कोटेदार दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बावजूद इसके, गांव के लोगों को अब तक न्याय का इंतजार है और वे दिन-प्रतिदिन बढ़ती इन परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
इस प्रकरण ने सरकारी राशन वितरण व्यवस्था की खामियों को उजागर किया है, जहां जनता को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है और कोटेदार की दबंगई जारी है।
What's Your Reaction?






