घट तौली के बाद प्रति कार्ड दो किलो कम देता है राशन

Dec 27, 2023 - 17:27
 0  142
घट तौली के बाद प्रति कार्ड दो किलो कम देता है राशन

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी जालौन यह मामला किसी बीहण क्षेत्र के गांव का नहीं यह नगर कालपी के मुहल्ला हरीगंज में स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का है जहां एक ही कोटेदार के पास दो राशन की दुकानों को चलाने का जिम्मा है जिसे न सरकार का भय न अधिकारियों का अपनी मन मर्जी के मुताबिक दुकान खोलना एक ही पास मशीन से दो दुकानों का संचालन करना घटतौली के बाद पूरी रंगबाजी दिखाते हुए प्रति राशन कार्ड पर दो किलो राशन कम देना अगर कोई गरीब पूरा राशन मांग देता है तो उसे दुत्कार कर भगा देना और धौंस भी देना चाहे जहां चले जाओ मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता लेना हो तो लो अन्यथा भाग जाओ!

अब सवाल ये उठता है कि जहां सरकार गरीबों पर इतनी मेहरबान है कोई गरीब भूखा न सोए सबको राशन मुफ्त दे रही है वहीं यह दबंग कोटेदार आखिर किसकी सह पर इस तरह गरीबों के मुह का निवाला बेखौफ तरीके से छीन कर सरकार को बदनाम करने में लगा है ! यहां यह भी जानना जरूरी है आखिर एक पास मशीन से दो दुकानों का संचालन क्यों हो रहा है जबकि जिसके नाम से कोटा आवंटित है वह राशन बाटने क्यों नहीं आता किराये के लोगों से राशन बटवाता है साथ ही दो दुकानों का संचालन वो भी एक पास मशीन से किसके संरक्षण में कर रहा है !

अभी इतना बडा़ दीपावली का त्योहार है सूत्रों से मिली जानकारी की जहां राशन लेने पहुंचे गरीब लोगों ने कहा भइया त्योहार है इस बार दो किलो मत काटो पूरा राशन दे दो तो इतना सुनकर दबंग कोटेदार आग बबूला हो गया और बोला नेता गीरी मत करो राशन लेना है तो दो किलो कम ही मिलेगा नहीं तो भागो यहां से चाहें जहां ले लो !

पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी जालौन जिला पूर्ति अधिकारी जालौन का इस ओर ध्यान आकर्षित करना चाहते है खबर की सच्चाई की जांच करलें और गरीबों के साथ हो रहे अन्याय को रोकने के लिये इस तरह के भृष्टाचारियों पर सख्त कार्यवाही करें जो सरकार और अधिकारियों को बदनाम करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे है! अगर कार्यवाही नहीं होती है तो समझा जायेगा कि ऊपर से नीचे तक सबकी मर्जी से गरीबों के हक पर डांका डाला जा रहा है !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow