डग्गामार वाहन बिना रूट परमिट के भर रहे फर्राटे
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) कदौरा बस स्टैंड से लेकर टेंपो टैक्सी के रोड के परमिट न होने पर चालक खुले आम कालपी क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग रोड उरई कालपी पर डग्गामार वाहनों के संचालन से आम जनता बहुत परेशान है इस मार्ग पर टैम्पो टैक्सी वाहन अवैध अधिकां किराया वसूल कर यात्रियों का दोहन कर रहे हैं उरई से कालपी की दूरी पहतीस किलोमीटर की है और !!किराया है चालीस रुपया ले रहे है और चमारी, आटा उसरगांव, छौंक, ! !जोलहूमोड़, कालपी से दूरी है उरई से कालपी पहतीस किलोमीटर है और! किराया पचास रुपये ले रहे है यह टेम्पो टेक्सी चालक आये दिन यात्रियों से किराया वसूलकर रहे है और इस किराए को लेकर कई बार नौक झौंक होती रहती है और लड़ाई झगड़ा होता रहता नगर के भले लोगो ने आर टी ओ से जालौन से जनहित में मांग की है कि इस उरई और कालपी नेशनल मार्ग पर चल रहे अवैध डग्गामार वाहनों का संचालन रोका जाये साथ ही इस टेम्पो टेक्सी चालको की मनमानी पर रोक लगाई जाये ।
What's Your Reaction?