बकायेदार उपभोक्ताओं के विरुद्ध बिधुत बिभाग का चला वसूली अभियान

कोंच(जालौन) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के हित को देखते हुए प्रदेश भर में ओ टी एस योजना लागू की गई है जिससे बकायेदार बिधुत उपभोक्ता योजना के तहत मिलने वाले लाभ को लेते हुए अपना बकाया बिधुत मूल्य आसानी से जमा कर सकें और इस योजना को लेकर बिधुत बिभाग द्वारा उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य के निर्देशन में लगातार प्रचार प्रसार कराया जा रहा है फिर भी उपभोक्ताओं द्वारा बकाया बिधुत मूल्य जमा करने में उदासीनता बरती जा रही है जिस पर उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर नगर में एक साथ कई टीमें गठित करते हुए दिन बुधवार को बकाया बिधुत मूल्य बसूली अभियान वृहद स्तर पर चलाया गया जिसमें अवर अभियंता अमन पांडेय लिपिक हरिओम गुप्ता मीटर रीडर मनीष दुबे लाइन मैंन धीरज कुशवाहा दीपक कुमार की टीम ने मुहल्ला गांधी नगर सुभाष नगर आदि में वसूली अभियान के दौरान ओ टी एस योजना के तहत 21 उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन किये और 45 उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद किये वहीं अवर अभियंता प्रभुदयाल कुशवाहा के साथ मीटर रीडर अनूप कुमार गुर्जर लाइन मैंन उमेश कुमार जितेंद्र कुमार अभिषेक ने मुहल्ला तिलक नगर नई बस्ती जवाहर नगर आदि में ओ टी एस योजना के तहत 25 उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन किये और 20 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।
What's Your Reaction?






