एक दिवसीय रोजगार मेला / कॅरियर काउंसलिंग का हुआ आयोजन
जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन जिला सेवायोजन कार्यालय एवं प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र, जालौन स्थान उरई के संयुक्त तत्वाधान में दिनाँकः 28-12-2023 को प्रातः 11:00 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेला / कॅरियर काउन्सिलिंग का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में जालौन सहित देश एवं प्रदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियों/नियोंजकों द्वारा टेक्नीकल एवं नान टेक्नीकल दोनों प्रकार के पदों हेतु अभ्यर्थियों की भर्ती के लिये सम्बन्धित कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में बर्धमान टैक्सटाइल, रिंगलाइन काल सिस्टम, डिक्सन, पी-दास, न्यू एलेनवैरी, एल०आई०सी०, सिद्धार्थ आर्गेनिक एग्रीकल्चर फार्म, कारस कृपा कम्पनियों में लगभग 151 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें नियोजकों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 119 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कॅरियर काउन्सिलिंग श्री अविनेश गोयल, सहायक लीड बैंक मैनेजर, उरई द्वारा अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षा हेतु ऋण सहायता संबंधी जानकारी दी व स्वरोजगार हेतु लाभप्रद जानकारी से अवगत कराया एवं श्री के०के चतुर्वेदी, फोरमैन, राजकीय आई०टी०आई० उरई के द्वारा अभ्यर्थियों को टैक्नीकल क्षेत्र में रोजगार के बारे बाताया गया एवं आई०टी०आई० की प्रवेश प्रकिया से अवगत कराया साथ ही सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया अन्त में श्री भगवत नारायण वर्मा, प्रभारी रोजगार सहायता अधिकारी की देख-रेख में कार्यक्रम में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ एवं प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र के प्रबंधक श्री सौरभ सक्सेना, श्री शैलेन्द्र परिहार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय, उरई एवं कौशल केन्द्र का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
What's Your Reaction?