अहिल्याबाई जयंती पर समाज के लोगों ने निकाली शोभायात्रा

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन)। लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 299वीं जयंती के अवसर पर शहर के अम्बेडकर चौराहा पर शरबत वितरण का आयोजन किया गया।इससे पहले शहर के चुर्खी बाईपास चौराहा से अहिल्याबाई होल्कर की विशाल शोभायात्रा निकाली गयी जो जिला परिषद होते हुए अम्बेडकर चौराहा, शहीद भगतसिंह चौराहा, घंटाघर, माहिल तालाब होते हुए कोंच बस स्टैंड की ओर रवाना हुई।
इस मौके पर शहर के अम्बेडकर चौराहा पर शीतल शरबत पिलाये जाने का काम संगठन के लोगों के द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रवेन्द्र पाल सिंह, उमेशचंद्र सिंह, अरविंद खाबरी, बृजनारायण, देवेंद्र जाटव, नरेश गौतम, चंद्रशेखर, विकास कुमार प्रधानाचार्य, रामौतार सिंह गौतम, संतकुमार, रामेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, सुन्दर लाल शास्त्री, अखिलेश कुमार, शशिकांत प्रभाकर, रामबिहारी प्रजापति, विजयशरन सहित दर्जनों संगठन के लोग मौजूद रहे। जिन्होंने शोभायात्रा में चल रहे या फिर सड़क से निकल रहे राहगीरों को इस भीषण गर्मी में शीतल शरबत पिलाने का काम किया।
What's Your Reaction?






