नगरीय पेयजल आपूर्ति योजना में दो ओवर हेड टैंक तथा ट्यूबवेल को मिली मंजूरी

Mar 14, 2024 - 19:15
 0  61
नगरीय पेयजल आपूर्ति योजना में दो ओवर हेड टैंक तथा ट्यूबवेल को मिली मंजूरी

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी(जालौन) अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो कालपी नगरीय क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समस्या खत्म हो जायेगी। जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा अलग-अलग स्थानों में दो ओवर हैंड पानी के टैंक तथा एक नलकूप की स्थापना के लिए मंजूरी दी गई है। जमीन का चयन होने के उपरांत कार्यदाई संस्था के द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।  

विदित हो कि नगरीय पेयजल आपूर्ति के लिए वर्तमान समय मे अलग-अलग मुहल्लों में 15 नलकूप तथा दो ओवर हैंड पानी के टँक स्थापित है। दरअसल नगरीय आबादी काफी बढ़ गई हैं तथा नगर में कई मुहल्ले ऊंचे-ऊंचे टीले में बसे हैं। इसी को दृष्टिगत रखकर विधायक विनोद चतुर्वेदी द्वारा नए ओवर हैंड टँक व एक नलकूप तथा पाइपलाइन के स्थापना की पहल की थी। जल संस्थान तथा जल निगम के द्वारा प्रस्ताव तैयार करके भेजा गया था, चूंकि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी कालपी से ताल्लुक रखते हैं। के द्वारा दोनो नलकूपों तथा ट्यूबवेल के निर्माण की मंजूरी मिल गई हैं। गत दिनों जल संस्थान के अवर अभियंता आलोक श्रीवास्तव तथा जल निगम के इंजीनियरों के द्वारा जमीन के चयन के लिए सर्वे किया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार नगर के मुहल्ला रामगंज वर्फ फैक्ट्री के पास 5 लाख लीटर क्षमता की तथा आलमपुर में इलाहाबाद बैंक के सामने नई बस्ती में 10 लाख लीटर क्षमता के पानी के ओवर हैंड टँक का निर्माण कराया जाएगा। 

क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि जिस जिस स्थानों में पानी की आपूर्ति ठीक नहीं होती है।उन इलाकों में ओवर हेड टैंक, ट्यूबवेल तथा पाइपलाइन बिछाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के माध्यम से शासन को भेजे गए थे।

कालपी नगरीय क्षेत्र में ट्यूबवेल की आवश्यकता के इलाकों में मोहल्ला रामगंज में बर्फ फैक्ट्री के पास, मोहल्ला उदनपुरा, इलाहाबाद बैंक टरनन गंज के पास ,वन विभाग के पास के इलाकों को शामिल किया गया था।इसी तरह नगरीय क्षेत्र कालपी में खानकाह शरीफ से हाईवे रोड पर मंडी के पहले तक करीब 2 किलोमीटर पाइप लाइन की आवश्यकता है। पाइपलाइन बिछाने के लिए भी प्रस्ताव तैयार कराये गये थे। क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि नगरवासियों को वाटर सप्लाई के माध्यम से शुद्ध जलापूर्ति कराने के लिये जोरदार तरीके से प्रयास चल रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow