किसान ने बैंक मैनेजर पर कार्यवाही व ब्याज माफ करने की मांग उठाई

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई (जालौन) तहसील उरई क्षेत्र के ग्राम अजनारा निवासी रामऔतार पुत्र अजुध्या प्रसाद ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह पिछड़ा वर्ग का छोटा किसान है उसने वर्ष 2016 में कैनरा बैंक शाखा उरई से केसीसी कार्ड बनवाया था जिसका नम्बर-841 केसीसीएस है तथा खाता संख्या 4939841000180 पुराना है।पीड़ित किसान का कहना है कि वर्ष 12-2022 में बगैर किसी जानकारी दिये बैंक मैनेजर ने नवीनीकरण पर हस्ताक्षर बनवाकर लिमिट बढ़ाकर नया खाता नम्बर-181013423682 कार्ड संख्या 840 किसान में ब्याज बढ़ाकर 341,224 कर दिया गया तथा वर्ष 2023 में पुनः नया खाता लिखकर जिसका नम्बर 9181013423602 जिसमें किसान कार्ड नम्बर 840 दर्ज कर पुनः ब्याज में बढ़ोत्तरी कर पूरी धनराशि 361,456 कर दी गयी है। पीड़ित किसान ने बढ़ाई गयी धनराशि पर ब्याज माफ करने तथा बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्यवाही की मांग प्रशासन से उठाई है।
What's Your Reaction?






