बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से शीतलहर बढ़ने के बढ़े आसार,गलन भरी हवाओं से सड़को पर पसरा सन्नाटा
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया:- पांच नदियों का पवित्र महासंगम पंचनद धाम इस समय भीषण शीतलहर की चपेट में है जहां विगत एक सप्ताह से घने कोहरे और गलन भरी हवाओं ने लोगों का जीना दूबर कर दिया है जिससे रोड़ों पर सन्नाटा दिखाई दे रहा है वहीं आज सुबह बारिश के साथ इस क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से शीतलहर में और भी इजाफा देखा जा रहा है तथा आगे आने वाले समय में और भी शीत लहर बढ़ने के पूरे आसार बन गए हैं जिससे आम जनमानस के साथ-साथ पशु पक्षियों पर भी विपरीत प्रभाव देखने को मिल रहा है वहीं किसानों की फसलों में फायदा के साथ-साथ तिलहन की फसलों में नुकसान भी होने के पूरी संभावना बन गई है।
बताते चले कि क्षेत्र में पड़ रही भीषण शीतलहर के कारण लोगों ने जहां अलाव का सहारा ले लिया है वहीं आने जाने वालों ने अपने को सुरक्षित घरों में कैद करना मुनासिब समझा तथा वहीं व्यापारिक दृष्टिकोण से भी बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं क्षेत्र में नदियों में मछुआरों ने भी शिकार करना बंद कर रखा है क्योंकि भीषण शीतलहर के कारण नदियों में मछलियाँ अपने को गहरे पानी में सुरक्षित कर लेतीं है जिससे आखेट पर भी प्रभाव पड़ रहा है तथा वही पशु और पक्षियों की दिनचर्या में प्रभाव देखा जा रहा है।
What's Your Reaction?