हाई टेंशन लाइन की चिंगारी बनी किसान की बर्बादी का सबब, प्रशासन पहुंचा मौके पर
घर में लगी आग से चार मवेशियों की मौत, पांच झुलसे हालत गंभीर
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अयाना औरैया। जनपद के थाना अयाना क्षेत्र के बबाईन चौकी क्षेत्र में अनुरुद्ध नगर (पुर्वा बबाईन ) निवासी ब्रजबिहारी निषाद गांव में तीन झोपड़ी रखकर परिवार के साथ भीखेपुर- जुहीखा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रहते थे।
ज्ञात हो कि आज सुबह लगभग 6:30 बजे के करीब घर के नजदीक से गुजरी हाई टेंशन लाइन के तारों से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई, आग की लपटें उठतीं देख ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास के साथ फायर बिग्रेड को फोन सूचना दी, लेकिन फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था, लेकिन तब तक झोपड़ी में बंधे एक भैंस के बच्चे के साथ साथ तीन बकरियां बुरी तरह से जलकर मर गईं थीं जबकि दो भैंसें झुसल गईं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है, घटना के संबंध में पूंछे जाने पर पीड़ित ब्रजबिहारी ने बताया कि आग से गृहस्थी का सामान, 10 क्विंटल गेहूं, 8 क्विंटल सरसों, दो क्विंटल अरहर, आठ क्विंटल बेझर, दो क्विंटल बाजरा व भूसा जलकर राख हो गया है साथ ही उनके और उनके परिवार के पास अब शरीर पर पहने हुए कपड़ों के अलावा उसके पास खाने के लिए भी कुछ नहीं बचाहै।
वहीं मौके पर पहुंचे थाना अयाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर बताया कि घायल मवेशियों के उपचार व मरे हुए मवेशियों के पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्साधिकारी को बुलाया गया है, घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी गयी है घटना की जांच कर उचित कार्रवाई कर पीड़ित की हर संभव मदद की जाएगी।
What's Your Reaction?