नकटी माता मंदिर पर हुआ रामकलेबा का आयोजन

Jan 3, 2024 - 17:31
 0  46
नकटी माता मंदिर पर हुआ रामकलेबा का आयोजन

 कोंच (जालौन) -नगर के मोहल्ला गांधी नगर में स्थित नकटी माता मंदिर में राम कलेवा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया इसमें श्रद्धालुओं ने राम और सीता विवाह उत्सव की सभी औपचारिकताएं पूरी कराई। विवाह के दौरान बुंदेली बन्ना बन्नी और गारियां भी गाई गई आयोजित हुए उक्त कार्यक्रम में राम कलेवा में सर्व प्रथम माता रानी की मन्दिर में आरती महंत सन्तोष झा के द्वारा विधिविधान के साथ कि गयी ततपश्चात माता रानी के मंदिर से राम बारात महिलाओ द्वारा निकाली गई जो मन्दिर से प्रारम्भ होकर सागर चौकी तिराहा चन्द्रकुआ चौराहा होते हुए नर्सिंग मन्दिर होते हुए वापस मन्दिर पहुची जहा द्वारचार टीका पाव पखराई कलेवा सहित भजनों के माध्यम से सिया रामजी के विवाह का आयोजन किया गया जब राम कलेवा हुआ तो महिलाएं झूमकर नाचीं। गीत गाए गए विवाह में होने वाली माटी मिथौरी, तेल, फेरे और कुंवर कलेऊ जैसी रस्में भी भजनों के माध्यम से हुई द्वारचार और चढ़ावा के दौरान गाई जाने वाली गारियां जब महिलाओं ने गाईं तो माहौल बिल्कुल विवाहोत्सव जैसा बन गया कार्यक्रम में पुष्पा सोनी रेखा सोनी मीना राठौर सीमा राठौर उषा देवी बीनस सुनीता पूजा दीक्षा आदि सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं मौजूद रही 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow