सावित्री बाई फुले से नारी शक्ति को प्रेरणा लेनी चाहिए- निरंजन
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन आज मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान के तत्त्वाधान में कालपी कस्बा के अदल सराय स्थित माँ गायत्री विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में माता सावित्री बाई फुले जयंती मनाई गई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में एम एल सी प्रतिनिधि संजीव निरंजन मौजूद रहे जबकि अध्यक्षता नगर पालिका बालिका इंटर कालेज कालपी की प्रधानाचार्या सुमन श्रीवास्तव ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ देव प्रतिमाओं में पुष्प वर्षा से शुरू हुआ इसके बाद मातृ शक्तियों का माल्यार्पण कर स्वागत कराया गया। कार्यक्रम को सम्बोधधित करते हुए एम एल सी प्रतिनिधि संजीव निरंजन ने कहा कि जिस जगह मातृ शक्ति का सम्मान होता है वहाँ देवता वास करते हैं और महिलाओं से एक नहीं दो परिवार शिक्षित होते हैं इस लिए बेटियों की शिक्षा बहुत जरूरी है उन्होंने कहा माता सावित्री बाई फुले का जीवन संघर्षमयी रहा इसलिए जरूरी है कि किसी भी बहिन को विषम परिस्थितियों में संयम नहीं खोना चाहिए बल्कि परिस्थितियों का सामना करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।
इसके पूर्व वरिष्ठ समाज सेविका अपर्णा शर्मा ने कहा कि संघर्ष मयी लोगों के जीवन परिचय जरूर पढ़ना चाहिए उससे अपना जीवन निखरता है। इसके पूर्व मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष जे बी सिंह ने कहा कि हर किसी को संघर्ष के समय हिम्मत नहीं हारना चाहिए बल्कि सामना करना चाहिए क्यों कि संघर्ष के बाद मिली सफलता का स्वाद अलग ही होता है। इसके पूर्व माता प्रसाद निषाद, अरविंद राठौर, राजपाल प्रजापति, धर्मेन्द्र पाल,मनोज अहिरवार,सौरभ पटेल, माँ गायत्री विद्या मंदिर के संरक्षक ओ पी सैनी, विद्यालय के संस्थापक एस सी सैनी ने भी अपने अपने विचार रखे। इसी क्रम में एड दीप चंद्र सैनी ने कहा कि माता सावित्री बाई फुले का जीवन दर्शन यह बताता है कि जब आप कुरीतियों का विरोध करेंगे तो आपको संघर्ष करना होगा और यदि आप संघर्ष करते रहे तो एक न एक दिन सफलता भी जरूर मिलेगी। इसलिए संघर्ष से कभी घबराना नहीं चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सुमन श्रीवास्तव ने कहा कि हर किसी को महापुरुषों के जीवन परिचय जरूर पढ़ना चाहिए महापुरुषों को जाने और उनके बताये हुए रास्ते पर चलने की कोशिश करें तभी हम लोगों के जीवन और ऐसे कार्यक्रमो की सार्थकता सिद्ध होगी।
इस मौक़े पर पुलिस विभाग से आई बहनों में सोनी गौतम, शशि शर्मा,दिशा दीक्षित, रेणुका सिसोदिया, फूलन देवी, वैशाली सिंह, स्वास्थ्य विभाग से ममता सिंह, प्रियंका राठौर, शालिनी चौहान, माया वर्मा,आई टी आई कॉलेज से किरन जायसवाल, संतोष भारती आर्यकन्या पाठशाला इंटर कॉलेज कालपी से रजनी पुरवार, नलिनी सिंह, ज्योती शुक्ला, अनीता मौर्या नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज कालपी से प्रिंसिपल सुमन श्री वास्तव, अपर्णा शर्मा, योगशिखा, गुड्डी देवी न्याय विभाग से एड शशि निषाद,आदि लोग मौजूद रही जिनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया फिर सम्मानित किये जाने का सिल सिला शुरू हुआ इस मौक़े पर संस्थान के विशेष सहयोगियों में शबाना बेगम, रानी चौरसिया, पूनम सविता, अनुपम सैनी,खुशनुमा, टनडन दीदी,सोनम, आलिमा नुसरत, दीक्षा, करिश्मा, करीना दीदी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डी सी सैनी वरिष्ठ पत्रकार ने किया। इस मौक़े पर किलकारी मेडिकल के निदेशक डा ए ए खान, आनंद कुशवाहा बार के पूर्व मंत्री एड राजेश यादव,ज़हीर खान, आशीष सविता, अमन ओमरे, आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?