आगामी त्यौहारों को लेकर कोतवाली में शांति समिति की हुई बैठक

Sep 18, 2025 - 17:35
 0  72
आगामी त्यौहारों को लेकर कोतवाली में शांति समिति की हुई बैठक

कोंच (जालौन) प्रित विसर्जन के तुरंत बाद नवदुर्गा का नवरात्रि जागरण प्रारम्भ हो जाएगा जिसमें नगर के कई स्थानों पर माँ नवदुर्गा के स्वरूपों की स्थापना धूमधाम से होती है जिसमें कोई भी कमी न रह जाये जिसके लिए कोतवाली पुलिस ने दिन गुरुबार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद की मौजूदगी में शांति समिति की एक बैठक आहूत की गई जिसमें देवी पंडालों व रामलीला समिति एवं गणमान्य व्यक्तियों से संवाद करते हुए एस डी एम ने कहा कि यह पर्व आस्था का पर्व है और इसे सद्भावना पूर्वक मनाया जाए और अगर कोई अराजक तत्व अराजकता फैलता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें और पुलिस अराजकता फैलाने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही अमल में लाएगी और डी जे को धीमी अबाज में बजाए जाएंगे और मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टरों से गुलाल नहीं उड़ाया जाएगा क्योंकि यह गुलाल अगर किसी की आंख में चला गया या किसी को परेशानी हुई तो शिकायत मिलने पर आयोजक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया जाएगा उसकी जगह फूल पत्ती उड़ाई जाएं उन्होंने यह कहा कि पंडालों में लोहे के पाइप व आरती के समय थर्माकोल का यूज नही होना चाहिए और बिजली के तार खुला नहीं होने चाहिए इसी कड़ीं में सी ओ परमेश्वर प्रसाद बे बोलते हुए कहा कि बडी माता काली माता सिंह बाहिनी मंदिर पर निरन्तर साफ सफाई एवं प्रकाश व्यबस्था करायी जाए और सुबह 5 बजे होने बाली रोस्टिंग को बंद किया जाए और बिधुत सप्लाई निर्वाधित की जाए जिससे आने जाने वाली महिलाओ को मंदिर आने जाने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े उन्होंने यह भी कहा कि विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार के शस्त्र लेकर न चलें माता को ट्रेक्टर ट्राली में बिठाकर शांति से जुलूस निकालें औऱ पुलिस प्रशासन द्वारा जिसका जो नंबर है वह अपने नंबर से मूर्ति लेकर चलेगा जिसमें बजने वाले डीजे का आकर ज्यादा ऊंचा नहीं होना चाहिए और साउंड कम आवाज में ही बजे ऐसी तमाम हिदयातुन का दिशा निर्देश अधिकारियों द्वारा आयोजकों को दिया गया वहीं रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रधव मिश्रा मंत्री आशीष कुशवाहा संजय लोहिया साकेत शांडिल्य पूर्व सभासद अनिल पटेरिया महेंद्र चन्देरिया, संतोष निरंजन संपादक आजतक मीडिया, राघवेंद्र तिवारी उज्ज्वल तिवारी ने अपना सुझाव रखते हुए कहा कि उत्सव के दौरान जानवर खुले में नहीं घूमना चाहिए और साफ सफाई बिजली आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से रहना चाहिए इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रविन्द्र कुमार प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार कोतवाल क्राइम लल्लूराम रावत बरिष्ठ उपनिरीक्षक बिमलेश कुमार सहित संजय लोहिया राघवेंद्र तिवारी रोमी अग्रवाल, सुजय पटेल, वरुण दुवे सहित तमाम आयोजक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow