आबकारी एक्ट एवं जुयें में पकडे गये दर्जनभर लोग

Jan 4, 2024 - 18:28
 0  56
आबकारी एक्ट एवं जुयें में पकडे गये दर्जनभर लोग

अमित गुप्ता

कालपी/जालौन कालपी कोतवाली क्षेत्र में इन्सपेक्टर कामता प्रसाद और अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस को एक के बाद एक शानदार सफलताये मिली हैं। आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक ई राजा के कुशल दिशा निर्देशन में कालपी सी ओ के मार्ग दर्शन में आज कालपी पुलिस ने विभिन्न जगहों से अवैध शराब और जुयें में लिप्त कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है। 

उ0नि0 श्री अभिषेक सिंह ने 60 आबकारी अधिनियम में अरविन्द सिंह उर्फ लला तोमर पुत्र स्व0 मजबूत सिंह तोमर उम्र करीब 34 वर्ष नि0ग्राम उसरगाँव थाना कालपी जनपद जालौन को उसके कब्जे से 20 अदद देशी क्वार्टर टैट्रा पैक बरामद किये हैं। जिसका मुकदमा 1/24 लिखा गया है

   वहीं छौक उप निरीक्षक अभिषेक सिंह ने सोनु पुत्र नेकसिंह निवासी ग्राम छौंक थाना कालपी जनपद जालौन उम्र करीब 35 वर्ष को उसके कब्जे से 22 अदद प्लास्टिक की बोतल दोस्ताना देशी शराब बरामद की है जिसका मु0अ0सं0 003/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है और जिसकी विवेचना उ0नि0 सूरजपाल सिंह को सौपी गई है

इसी क्रम में 60 आबकारी अधिनियम के तहत उ0नि0 राजेश कुमार ने समर सिंह पुत्र शीतलप्रसाद निवासी ग्राम रायड दिवारा थाना कालपी जनपद जालौन उम्र करीब 45 वर्ष विवरण-अभि0 के कब्जे 18 अदद देशी क्वार्टर शराब नाजायज बरामद किये हैं ।

  इतना ही नहीं जुआ अधि नियम में उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार ने गुड्डू पुत्र स्व0 रामरतन उम्र करीब 27 वर्ष नि0ग्राम शेखपुरगुढा थाना कालपी जनपद जालौन,शैलेन्द्र पुत्र किशनचन्द्र उम्र करीब 30 वर्ष नि0मु0 निकासा गेट उदनपुरा थाना कालपी जनपद जालौन ,प्रदीप यादव उर्फ अंजीत पुत्र स्व0 छोटेलाल उम्र करीब 28 वर्ष नि0मु0 रामचबूतरा थाना कालपी जनपद जालौन ,प्रवेश कुमार उर्फ भगत पुत्र स्व0 भंगू प्रसाद उम्र करीब 30 वर्ष नि0मु0 निकासा गेट थाना कालपी जनपद जालौन मो0शहबाज पुत्र मो0नईम निवासी मु0 उदनपुरा थाना कालपी जिला जालौन जो भागा हुआ है पुलिस को माल फड़ 3800 रूपये व 52 अदद ताश पत्ता) व जामा तलाशी 460 रूपये हत्ते लगे हैं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विभिन्न लोगों को जेल भेजने की कार्यवाही की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow